जिले में स्थापित होगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा

By
On:
Follow Us


जिले में स्थापित होगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा
धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया। बुरहानपुर जिले में आज दिनांक 23 अप्रैल 2023 जयस बुरहानपुर, जिला इकाई,ब्लाक इकाई ओर ग्राम इकाई के द्वारा ग्राम बोरी बुर्जुर्ग मे एक रुदिगत ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे सर्व सम्मति से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13(3) क के तहत ग्राम बोरी बुजुर्ग मे समुदायीक भवन के पास महामानव, धरती,आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु भूमि पूजन किया गया ओर आगामी 28 मई को पेटल महापंचायत के साथ मूर्ति स्थापित की जाएगी। भगवान बिरसा मुंडा जी की जिले मे यह प्रथम मूर्ति होगी, बिरसा मुंडा जी का देश की स्वतंत्रा मे अहम योगदान रहा हे, उन्होंने मात्र 24 साल की उम्र में अंग्रेज हुकूमत को चने चबवाने का काम किया था। बिरसा मुंडा जी ने आदिवासियों को जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़कर भूमि अधिग्रहण नियम लागु करवाकर नारा दिया था जल जंगल जमीन आदिवासियों की हे जिसे कोई छीन नही सकता हे। 
इस प्रकार बिरसा मुंडा जी की गाथा  को आदिवासी समाज ओर ओर भारत देश मे जन जन तक पहुंचाने हेतु जगह जगह इनकी मूर्तिया स्थापित की जा रही हे जिससे लोग उनकी कुर्बानी को याद करे ओर उनके उलगूलान का हिस्सा बने ओर विचारों को ग्रहण करके अन्याय अत्याचार के खिलाफ अपना उलगुलान जारी रखे।
मूर्ति स्थापना हेतुआदिवासी समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओ, कर्मचारीयों, व्यापारीयों,जन-प्रतिनिधियों ओर आम जानता का सहयोग लिया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता ग्राम बोरी बुजुर्ग के पटेल के द्वारा की गयी।
इस बैठक में जयस बुरहानपुर के सभी पदाधिकारी सहित गावं के पटेल,पुजारा, गांव डाहला, वारती आदि ग्रामीण जन उपस्तिथ रहे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment