जिले मे दौड रहीं नियम विरूद्ध तरीके से यात्री बसों पर 2 लाख से अधिक का लगा जुर्माना आर.टी.ओ द्वारा की गई जिले की 22 यात्री बसों की जांच

By
On:
Follow Us

एमपी जनक्रांति समाचार (कटनी)-कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला अंतर्गत संचालित 22 यात्री बसों की जांच की गई। जांच के दौरान बसों के बीमा, परमिट, फिटनेस, लायसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित ओव्हरलोडिंग आदि से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। जिसमें अभिलेखीय कमियां पाये जाने पर  संबंधित वाहनों के विरूद्ध मोटर यान कर एवं समन शुल्क के रूप में कुल 2 लाख 3 हजार 422 रूपये का जुर्माना किया गया। 

            अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान यात्री बस क्रमांक एम.पी. 07 एफ 2055 बिना परमिट एवं फिटनेस बीमा के संचालित पाई जाने पर थाना कुठला में जप्त कर वाहन संचालक से 33 हजार 48 रूपये मोटर यान कर एवं 65 हजार 800 रूपये समन शुल्क जमा कराया गया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण पर यात्री बस क्रमांक एम.पी. 12 पी -0336 से मौके पर 1 लाख 4 हजार 572 रूपये मोटरयान कर जमा कराते हुए कार्यवाही के दौरान मोटरयान शुल्क के रूप में कुल 1 लाख 31 हजार 622 रूपये तथा समन शुल्क के रूप में 71 हजार 800 रूपये जमा कराये गए।

             क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान कुल 22 बसों की जांच की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बसों के अभिलेखों और फिटनेस से संबंधित बसों की जांच की कार्यवाही जिले मे निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए है। शुक्रवार को परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान परिवहन कार्यालय, यातायात थाना व थाना कुठला का स्टाफ उपस्थित रहा।

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment