जैन मुनि श्री चंद्रयश विजयजी महाराज साहेब व मुनि श्री जिनभद्र विजयजी महाराज साहेब का होगा मंगल प्रवेश

By
On:
Follow Us

अलीराजपुर प्रातः स्मरणीय दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्रसूरीजी महाराज साहेब पाट परंपरा के आचार्य  श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब एवं साध्वी श्री रत्नात्रया श्री जी महाराज साहेब के आत्मश्रेयार्थ त्रिदिवसीय महोत्सव आज 11 अप्रैल से विभिन्न आयोजनों के साथ प्रारंभ हुआ 11 तारीख प्रातः 7:00 बजे उपाश्रय में भक्तामर पाठ एवं श्री पार्श्वनाथ प्रभु के जाप से कार्यक्रम की शुरुआत हुई दोपहर में पार्श्वनाथ भगवान की पूजा हुई उक्त आयोजन में निश्रा प्रदान करने हेतु मुनि श्री चंद्रयश विजयजी एवं  मुनि श्री जिनभद्र विजय जी महाराज साहेब का मंगल प्रवेश 13 तारीख को प्रातः 7 बजे नगर में होगा, वरघोड़ा प्रातः 8:00 बजे शीतल कलेक्शन बाहरपुरा झंडा चौक से प्रारंभ होगा जो श्री मल्लिनाथ जैन मंदिर होकर हॉट गली,स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, रणछोड़ मंदिर से बस स्टैंड से  मुख्य मार्ग से होते हुए श्री आदिनाथ जैन मंदिर पहुंचेगा जहां पर जीनदर्शन के पश्चात महाराज साहेब के मुखारविंद से श्रीसंघ को जिनवाणी श्रवण करवाएंगे पश्चात श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य का आयोजन श्री  हेमेंद्रसुरी भवन मैं होगा दोपहर में श्री आदिनाथ कल्याण पूजा मंदिर जी में एवं रात्रि में भक्ति का आयोजन होगा उक्त जानकारी श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन के द्वारा दी गई
– रिपोर्टर मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर, 7974063831
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment