जोबट के ग्राम बड़ा गुडा में खनिज पत्थर ले जाते लोगो को ग्रामीणों ने पकड़ा

By
On:
Follow Us
अलीराजपुरll जोबट के ग्राम बड़ा गुडा में खनिज पत्थर ले जाते दो लोगो को जनपद सदस्य श्री करण डावर,श्री दिलीप डावर, सरपंच श्री लक्ष्मण डावर, उबलड,श्री भारतसिंह मोर्य सरपंच मशनी, श्री कैलास जी सरपंच हीरापुर सहित ग्रामीणों ने पकडे।
       
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला-लालसिंह डावर  शिघ्र बड़ा गुडा पहुंचे।* उक्त घटना को देखने के बाद कलेक्टर महोदय एवं sp महोदय से फोन पर पकड़े गए दोनो व्यक्तियों के बारे में बात की जिस पर कलेक्टर महोदय ने कहा हम भोपाल है। और 6 /09/2023 की जोबट में होने वाली जमीन अधिग्रहण के विरोध की सभा में पहुँचकर समस्त ग्राम सभा में पारित ठहराव प्रस्ताव जोबट आकर लेने का आस्वाशन दिया है। जिस पर श्रीमती रिंकुबाला डावर ने कहा लेकिन जिन लोगो को पकड़ा है अभी उनका क्या जिस पर कलेक्टर महोदय ने कहा उसके ऊपर आप लोग जो कार्यवाही चाहते वह करवाइए। मोके पर जोबट sdop महोदय एवं थानाप्रभारी पहुंचे। ग्रामीण कार्यवाही करने की बात पर अड़े रहे। पर पुलिस प्रशासन  उक्त दोनों व्यक्तियों को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाने और सभी निराकरण जोबट थाने पर करने का आस्वाशन देने लगे। जिस पर जनपद सदस्य करण डावर ,श्री दिलीपसिंह डावर एवं उपस्थित सभी ग्रामीण जन आक्रोशित होकर कहा पूर्व में भी हमने मिट्टी पत्थर परीक्षण करते हुवे दो लोगो को पकड़कर जोबट थाने लाये थे। जिनको phd लिखने की तैयारी बताकर छोड़ दिया। दुबारा पकड़े गए। उन लोगों को कलेक्टर महोदय के पास ग्रामीण लेकर पहुंचे जहां पर कलेक्टर महोदय ने उन्हें यह चेतावनी देकर छोड़ दिये थे कि अब चुनाव नजदीक है, चुनाव बाद आना बोलकर छोड़ दिये गए। आज फिर दो लोगो को जेब मे खनिज पत्थर लेकर जाते हुवे पकड़े। मामला बढ़ते हुवे जिले से एडिशनल sp महोदय ,तहसीलदार महोदय एवं अपर कलेक्टर महोदया बड़ा गुडा मोके पर पहुंचेl
जोबट की रिपोर्ट खलील मंसूरी खलील मंसूरी 9977479922

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment