एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)-ढीमरखेडा के झिन्ना पिपरिया के उपार्जन केन्द्र और उमरियापान से एक ही पंजीयन में दोबारा धान बेचने खरीदी केन्द्र पहुंचने और बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली से धान परिवहन करते हुए करीब दो सौ बोरी धान और पिकअप वाहन और ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर उमरियापान थाने की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
एस डी एम ढीमरखेडा विंकी सिंहमारे उइके ने बताया कि झिन्ना पिपरिया उपार्जन समिति कि ओर ले जाते हुए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जी ए 1325 में परिवहन कि जा रही एक सौ पच्चीस बोरी धान तहसीलदार अजय मिश्रा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेश जाटव की टीम ने जब्त कर वाहन पुलिस थाना मंे खडा करा दिया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने ग्राम उमरियापान में ट्रेक्टर चालक अजय गोटिया द्वारा बिना नंबर कि ट्राली में करीब 75 बोरी धान पकड़ी गई। जांच स्थल में पंजीयन दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाने के कारण ट्रेक्टर ट्राली सहित धान जब्त कि गई।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश