झिरन्या क्षेत्र के ग्राम निलीखाली है के सतपुड़ा के पहाड़ी में एक दर्दनाक हादसा जिसमें बुरी तरह से एक महिला घायल हुई जो की बेल गाड़ी के पहिए के नीचे आ गई पहाड़ी क्षेत्र में चलती हुई गर्मी में कहीं पर भी जल नजर नहीं आया आसपास के राहगीरों ने देखा उसे महिला की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल इधर-उधर से व्यवस्था कर उनको जल पिलाकर सेवा करी उसके बाद बैलगाड़ी घाट के नीच वापस घूमी हुई थी बड़ी कठिनाइयों के साथ ग्रामीण जनों ने उसको सही करके उसे महिला को परिजन को सूचना देकर खंडवा जिला अस्पताल में पहुंचाया गया
संवाददाता दिलीप बामनिया