खरगोन (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: आज खरगोन में आदिवासी छात्र संगठन की जिला स्तरीय बैठक रखी गई थी, जिसमें छात्रों की समस्या को जानें और आगामी दिनों में शिक्षा के यात्रा में क्षेत्र में केसे कार्य किया जाए इस पर विचार मंथन के साथ, खरगोन के प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज में छात्र संगठन ने पदाधिकरी नियुक्त कर दिए है, और ब्लॉक में भी पद अधिकारी नियुक्त करें जिसमें मुन्ना मोरे ग्राम मांडवी ( नीलीखाली) गांव में रहने वाले युवा को आदिवासी छात्र संगठन झिरनिया का ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
जिला उपाध्यक्ष सचिन रंधावा ने बताया की झीरनिया की रिक्त कार्यकारिणी भी जल्द ही पूरी की जायेगी और छात्रों की शिक्षा से सम्बन्धित जो भी समस्या आएगी आदिवासी छात्र संगठन , साथ रहेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन भूरिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, बाबू भाई बरडे , मिडिया प्रभारी अशोक जमरे, सुनिता सोलंकी, सुनिल डावर, प्रभु सोलंकी, सीमा सिसोदिया, अजय लोहारे, भावसिंग डावर, नवल डावर अर्जुन रंधावा एवं 60 से अधिक छात्र उपस्थित थे।





