झिरन्या क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले झुमकी घाट के नीचे ग्राम झुमकी में हुऐ एक दर्दनाक हादस से सब लोग दहल गऐ I

By
On:
Follow Us

झिरन्या(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले झुमकी घाट के नीचे ग्राम झुमकी में हुऐ एक दर्दनाक हादस से सब लोग दहल गऐ हुआ कुछ ऐसा की चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर झिरन्या से आ रहे  ऑटो   को, महाराष्ट्र तरफ से आ रहे ट्रक द्वारा ठोक दिया  गया मगर दे रवने में ऐसा लगता है कि ऑटो पीछे से  घुसा है मगर यह सत्य नहीं है ऑटो रिक्शा क्योंकि चालक द्वारा लापरवाही बर्त सी गई और  ट्रक पुट्टा ऐसा मारा कि आटो उसके पिछे जा लगा ट्रक चालक व परिचालक मौके से फरार है ऑटो में बैठे सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। उसमें  से तीन लोग को कम चोट लगने से मात्र उपचार करके रवाना कर दिया गया बाकी बचे 5 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ऑटो रिक्शा महाराष्ट्र के पाल का है व ट्रक राजस्थान का है यह मामला हैलापडावा पुलिस चौकी में दर्ज हैं 

   

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment