डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई
झिरन्या: सभी जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई तथा जगह जगह पर वहां माल्यानप कर तथा झांकियां निकाली गई उसी के चलते तहसील झिरनिया में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर झांकी तथा रैली के रूप में पूरे शहर में वह मैं उसके बात मंडी प्रांगण में कार्यक्रम सभा रखा तथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया और जो उनके विचार थे वह विजय विचार में उन्होंने किस प्रकार संविधान का निर्माण किस प्रकार किया गया किया और उनके जीवन में किस प्रकार प्रवेश किया है उसके चलते ताकि जिओ युवा उनको भविष्य में कुछ सीख मिल सके और पढ़ सके उसी के चलते वहां जो सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं उनके विचारों से युवाओं को आने वाले भविष्य में सीख मिलेगी और उनकी राह पर चलने के लिए अपना अधिकार कानून हक की लड़ाई लड़ने में सहायक रहेगा इसी के चलते वहां पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य जिंदार बडोले ब्लॉक अध्यक्ष बाला तथा वहां स्थित अखिल सिसोदिया राजाराम करते दिनेश सिसोदिया लालू चौहान अविनाश नार्वे आदि लोग उपस्थित थे।
– कुवारसिग सोलंकी, मोबाइल 7724014912, झिरन्या खरगोन