आज झिरन्या पत्रकार संघ के समस्त पत्रकार गण खरगोन मे कलेक्टर मानीय कर्मा वीर शर्मा से मिले और उनको झिरन्या तह. की विभिन्न समस्यवो से अवगत करवाते हुए शीघ्र अस्पताल केंद्र मे विभिन्न चिकित्सा को एंव कर्मियों के एंव महिला चिकित्सक स्वास्थ्य
पद करने शिक्षकों
के रिक्त पद बहरने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो मे नल जल योजना के अधूरे कामों को पुन करने की मांग रखी गई है साथ ही कलेक्टर महोदय से झिरन्या आने का अनुरोध किया एंव कलेक्टर महोदय को अवगत कराया की झिरन्या क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो के हाट बाजारों मे बजार बैठक की विर्धारित दर से अधिक राशि ग्राम पंचायत के ठेकेदार दुवारा वसूल की जा रही है तथा कुछ हाट बजरो मे तो बिना बाजार बैठक का ठेका लिए कुछ लोगो के दुवारा दादा गिरी के साथ दुकान दरो से कुछ अवेद वसूली की जा रही है इसी तरह मुखियमंत्री हेल्प लाइन मे की गई शिकायत के समाधान करने की बजाय शिकायत करता पर दबाव बना कर अधिकारियो के दुवारा शिकायत को बंद कराई जाती है शिकायत का समाधान नहीं किया जाता है साथ ही झिरन्या पुलिस थाने मे सबसे अधिक महिला अपराध दर्ज होते है परन्तु महिला की सुनवाई करने वाली कोय भी पुलिस महिला अधिकारी नहीं होने के कारण महिलाहों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः पुलिस महिला अधिकारी का शीघ्र पद पूर्ति करने का अनुरोध किया है कलेक्टर महोदय ने पत्रकारो की जनहितेषी समस्या को बड़े ध्यान से सुना और उसे नोट भी किया अंत मे कलेक्टर महोदय ने उपस्थित पत्रकारो को धन्यवाद देते हुए कहा की मुझे बहुत अच्छा लगा की आप लोगो ने मुझे आप के क्षेत्र की विभिन्न समस्या से अवगत कराया मे झिरन्या मे शीघ्र ही छात्र – छात्रा हेतु निशुल्क लाइब्बेरी को चालू करवाने का कहा और पुन: विश्वास दिलाया की आप ने जो भी समस्या जो बताई है वो सीघ्र करवाव गा
पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मण्डल मे अध्यक्ष ओम प्रकाश हिरवे, बसंत अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, राकेश राठौड़, मंगल नायक, गबर सींग चौहान, संभू दयाल गोयल, अजय गुप्ता, विजेंद्र रोकडे, दिलीप बामनिया, लालू जामलकर राहुल राठौड़, माधव नायक, आदि उपस्थित थे
झिरन्या – जनक्रांति न्यूज़, दिलीप बामनिया