टाटा, गुडबाय, खत्म… Twitter ने Legacy वेरिफाइड अकाउंट से हटाए ब्लू टिक√

By
On:
Follow Us


टाटा, गुडबाय, खत्म… Twitter ने Legacy वेरिफाइड अकाउंट से हटाए ब्लू टिक√
UP के सीएम योगी से लेकर अमिताभ बच्चन,सलमान खान, विराट कोहली भी शामिल….
ट्विटर ने रात 12 बजे के बाद सेवेरिफाइड्स अकाउंट से ब्लू चेक हटा दिया है। अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक हासिल करने के लिए पैसे देने होंगे। जिन लोगों को ब्लू टिक हटाया गया है उनमें सीएम योगी, सलमान खान, विराट कोहली से लेकर जस्टिन बीबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेडी गागा, बिल गेट्स समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। दरअसल पर्सनल अकाउंट पर ब्लू टिक की समय अवधि 20 अप्रैल तक ही थी। ऐसे में अब सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स पर ब्लू टिक नजर आएंगे जिन्होंने ट्विटर की मेंबरशिप ले रखी है।

ट्विटर ने पहले ही की थी घोषणा:

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था। इसमें अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी भी शामिल थी। ट्विटर ने घोषणा की थी कि अब ब्लू टिक लेने के लिए कंपनी को हर महीने भुगतान करना होगा। कंपनी ने पहले ही कहा था कि जिन लोगों के पास वेरिफाइड अकाउंट्स हैं और उन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है तो वे 20 अप्रैल के बाद अपना ब्लू टिक खो देंगे। #BlueTick #TwitterBlue @verified #ElonMusk

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment