टावर कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट सहित मारपीट का लौर पुलिस ने किया खुलासा

By
On:
Follow Us

रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: रीवा जिले के थाना लौर अंतर्गत विगत कुछ महीने पहले हुई लूट का कड़ी मेहनत कर लौर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को भी आज गिरफ्तार कर लिया है लौर पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की जनवरी माह में अजय कुमार मिश्रा द्वारा थाना में आकर लूट की जानकारी दर्ज कराई गई थी जिसमे लैपटॉप मोबाइल सहित सोना नगदी अज्ञात बदमाश द्वारा रास्ता रोक कर लूट ले गए जिस पर लौर थाना प्रभारी की टीम ने लागतार गंभीरता से पता सजी में जुटी थी

थाना लौर : पुलिस अधीक्षक रीवा श्री नवनीत भसीन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी डा. के. एस द्विवेदी के मार्गदर्शन मे प्रभारी थाना लौर उप निरी दिव्या उपाध्याय के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा “टावर कँपनी के कर्मचारी के साथ रास्ता रोंककर मारपीट कर लूटपाट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को” गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

विवरणः- दिनाँक 31.01.23 को फरियादी अजय कुमार मिश्रा द्वारा इस आशय की सूचना दर्ज कराई गई थी, यह अपने साथी कर्मचारियों के साथ कँपनी के कार्य से क्षेत्र मे थे, तभी मैनहा पहाड़ मे पहुँचने पर मोटर सायकल मे सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा इनका रास्ता रोंककर गाली गलौज मारपीट करते हुए इनसे तथा इनके साथियों से एक नग सोने की चैन, सोने की ब्रेसलेट, 06 नग मोबाइल फोन, एक नग लैपटाप, व नगदी रुपए लूट लिया गया, फरियादी की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 29/23 धारा 341,294,394,506 ता.हि. का अपराध पँजीबद्ध कर, अज्ञात आरोपियों की तलाश दौरान दिनांक 01/03/2023 को मामले के मुख्य आरोपी अतीन्द्र उर्फ अन्नू पिता अवधेश प्रताप सिंह उम्र 37 वर्ष नि. ग्राम तमरादेश थाना गुढ़ जिला रीवा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, तथा विवेचना दौरान आए साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 395 397 आईपीसी का इजाफा किया गया था, दिनांक 22/03/2023 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी रजनीश गुप्ता उर्फ श्यामू गुप्ता पिता भगवान दास गुप्ता 23 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला रीवा(म.प्र.)। को दस्तयाब कर इसके कब्जे से घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है माननीय न्यायालय से प्राप्त जेल वारण्ट के आधार पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है। 

गिरफ्तार आरोपीः- रजनीश गुप्ता उर्फ श्यामू गुप्ता पिता भगवान दास गुप्ता 23 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला रीवा(म.प्र.)। 

बरामद मशरूकाः- मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमजी 0862 एवं मोबाइल फोन

मुख्य भूमिकाः- उप निरी. दिव्या उपाध्याय, राजेश पांडे, सउनि रमेश भारती, आरक्षक अखिल सिंह, अरुणेंद्र सिंह, मुकेश कुमार

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment