◆ ट्रक ड्राइवर व ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के बीच पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया शहर के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण। सभी जगह पेट्रोल डीजल की सामान्य आपूर्ति जारी।
◆ कंट्रोल रूम में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश।
ट्रक ड्राइवर व ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के बीच पुलिस अधीक्षक महोदय ने शहर के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया । उन्होंने आमजन को संदेश दिया है कि सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल- डीजल की सप्लाय सामान्य रूप से चालू है। किसी प्रकार की कोई हड़बड़ाहट करने की स्थिति नहीं है। लोग अकारण परेशान न हों, पेट्रोल पंपों पर भीड़ न लगाएं। उन्होंने कंट्रोल रूम में सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर शहर में व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। हड़ताल से शहर में अति आवश्यक वस्तुओं फल, सब्जी , दूध आदि का परिवहन प्रभावित न हो इसके लिए दिशा निर्देश दिए है। वहीं हड़ताल करने वाले चालक परिचालक संघ को संदेश दिया है कि हड़ताल शांतिपूर्ण ढंग से करें। हड़ताल से आमजन को परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखें । आवश्यक वस्तुओं की सप्लाय करने वाले वाहनों के परिवहन को बाधित न करें, ऐसा करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट, 9755909143