डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाए जाने के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन

By
On:
Follow Us

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: धुलकोट मैं आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को गुरुवार को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाए जाने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया l बैठक की अध्यक्षता  मनोज दागोडे ने की l डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा समिति धुलकोट के अध्यक्ष  बलीराम गाट्ठे ने बताया कि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम  तथा हर्षोल्लास से धुलकोट के सभी नागरिको द्वारा मिलकर आयोजन किया जाएगा l समिति के  दिनेश दामोदर ने बताया कि डॉक्टर बाबा साहब हमारे आदर्श हैं और उनके विचारों को युवा पीढ़ी और जन जन तक पहुंचाना होगा, बाबा साहब ज्ञान के भंडार थे, जिन्हें सिंबल ऑफ नॉलेज की संज्ञा दी गई हैl उक्त बैठक में बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष  दीपक सोलंकी ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू मेघवाल  नाथू सिंह सोलंकी राजाराम सा, भागीरथ प्रजापति, दशरथ  थाटे, पन्नालाल मासरे, झवरीलाल मासरे, संतोष दागोडे, डॉ.कृष्णा मोरे, मनोज बागली आदि सहित अनेक  धुलकोट के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए तथा बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई l
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment