झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: झिरन्या क्षेत्र में आदिवासी छात्र संगठन के नेतृत्व में बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर आदिवासी सीनियर बालक छात्रवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य वक्ताओं के द्वारा छात्रों को बाबा साहेब के विचारों के साथ समाजिक शिक्षा दी गईं, जिसमें मुख्य वक्ता डा. गोविन्द मुजाल्दे, मुकुमसिग सिसोदिया, कपिल पंवार , आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश सचिव जागीराम बडोले, जिलाअध्यक्ष मोहन भूरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष सचिन बडोले, बाबू भाई, रेवाराम मकवाना, जयस जिला प्रवक्ता मायाराम आवाया, मुन्ना मोरे, अजय लोहारे, नवल सिसोदिया मनीष परमार एवं संचालन कर्ता आदिवासी छात्र संगठन जिला उपाध्यक्ष सचिन रंधावा एवं अधिक संख्या में छात्र उपस्थित रहे।