अलीराजपुर: आज दिनाँक 29/03/23 बुधवार को डॉ विजय सिंह बघेल ने मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सोण्डवा का पदभार ग्रहण किया!डॉ विजय द्वारा पूर्व में प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी जोबट एवम् जिला स्वास्थ्य अधिकारी अलीराजपुर के कार्य दायित्वों का निर्वहन किया गया!मध्यप्रदेश शासन के द्वारा लोक स्वास्थ्य एवम् प्रबंधन संवर्ग हेतु डॉ बघेल को चिकित्सा अधिकारी से मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है!
जॉइनिंग के लिए पधारे नवागत सी बी एम ओ डॉ विजय बघेल का प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विमल डुडवे,समस्त चिकित्सा अधिकारी,बी पी एम यूनिट,कम्युनिटि हेल्थ ऑफिसर्स,नर्सिंग ऑफिसर्स,ए एन एम और समस्त पेरामेडिकल स्टाफ़ एवम् समस्त स्वास्थ्य अमले ने पुष्पमाला के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया!डॉ विमल डुडवे और बी पी एम द्वारा ब्लॉक की भौगोलिक परिस्थितियों एवम् स्वास्थ्य सेवाओं की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया!
डॉ बघेल ने बताया कि विकास खंड में शासन की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओ को क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों में पहुँचाना एवम् स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ की प्रदायगी तथा पी एच सी और सी एच सी पर 24×7 स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी!
इस मौके पर विशेष रूप से पधारे मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ फुंकवाल और डी पी एम डॉ प्रीतिबाला राठौर डॉ नरेंद्र भयड़िया ने उपस्थित समस्त स्वास्थ्य अमले को सम्बोधित किया!तथा समस्त चिकित्सा अधिकारी,नर्सिंग ऑफिसर,सी एच ओ,ए एन एम और पेरामेडिकल स्टाफ तथा परिजन और ईष्ट मित्रों ने डॉ बघेल को बधाइयाँ एवम् शुभकामनाएं दी!
– मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831






