डा दिवाकर सिंह को देखने जिला अस्पताल तक पहुंचे लोग।
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी ✍️ पहले हमलावरों ने पूछा नाम फिर दाग दी गोली,” 80 वर्षीय चिकित्सक पर जानलेवा हमला” कट्टे से फायर कर भागे बदमाश,” बैकुंठपुर नगर के दिन दहाड़े वारदात से हड़कंप मच गया।” बैकुंठपुर नगर के शक्ति चौराहा स्थित दिवाकर कंपलेक्स के बगल में लाल बाल्मिक सिंह स्मृति चिकित्सालय के चर्चित डॉ दिवाकर सिंह समाजसेवी लेखक पर दिन दहाड़े गोली मारने की खबर से पूरे नगर बैकुंठपुर कस्बे में सनाका खिंच गया गुरुवार दिन को समय 11:40 पर बाइक सवार दो बदमाश आए और चिकित्सक के क्लीनिक की जानकारी बगल के दुकानों से ली और
हमलावर डॉ के क्लीनिक पहुंचकर पूछते हैं कि डॉक्टर दिवाकर सिंह कौन है जवाब मिला हां बताइए मैं ही दिवाकर सिंह हूं इतना कहते ही हमलावर ने कट्टे से फायर कर दिया गोली कनपटी के बगल से निकली और छर्रा सिर पर फंस गया जिससे रक्त बहने लगा कुल मिलाकर चिकित्सक बाल – बाल बच गए पड़ोस के दुकानदार को जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बैकुंठपुर पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर ले जाया गया और मलहम पट्टी के बाद रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया जो अब पूरी तरह से स्वस्थ है डॉक्टर दिवाकर सिंह 80 वर्ष बेलवा सुरसुरी गांव के रहने वाले हैं वह बैकुंठपुर में नगर में 50 वर्षों से क्लीनिक संचालित करते आ रहे हैं उनका खुद का दिवाकर कंपलेक्स के नाम से दुकान है वह शिशु रोग विशेषज्ञ हैं इस जानकारी के बाद जिलेभर की पुलिस ने नाकेबंदी की है । दिन दहाड़े डा.पर फायरिंग होने से कस्बे के लोग हरकत में आ गए लोगों का क्लीनिक तरफ आना-जाना दिन भर बना रहा वहीं ।
जैसे दिवाकर सिंह स्वास्थ्य हुए वह बयान देते हुए कहा ना मेरा किसी से कोई वाद विवाद नहीं हुआ था ना तो किसी से दुश्मनी है ,ना ही जमीन वाद विवाद है फिर भी बदमाश लोग द्वारा इस तरीके से अचानक आकर मेरे ऊपर हमला कर भाग निकले।





