पीथमपुर। सेक्टर एक थाना अंतर्गत संजय जलाशय रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शाम को शहर के सिविल अस्पताल में 108 एंबुलेंस द्वारा तीन घायलों को लाया गया, जिसमें एक ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, भोंडिया तालाब के सामने जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार असंतुलित हो गई। इस दौरान रोड पर चल रहे चार लोगों को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से महू के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां पर तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करके उन्हें इंदौर एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
सिविल अस्पताल की डॉक्टर वैद्य कुमारी आर्य ने बताया कि तीनों घायलों को हेड इंजोरी आई है।
हादसे में मृतक हुए युवक का नाम राम नारायण पिता निषाद उम्र 23 साल है जो यूपी का रहने वाला है और पीथमपुर कंपनी में श्रमिक का कार्य करता था। इसके साथ ही घायल आकाश भास्कर निवासी पीथमपुर, मनोज पिता रमेश और किशोरीलाल गंभीर रूप से घायल है।
पीथमपुर से मयंक चौकसे की रिपोर्ट
Mo.8109286088