आगामी त्यौहारों को मध्ये नज़र रखते हुए शांति व्यवस्था को बनाने के लिए थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर चौकी पर आज थानाध्यक्ष श्री अनिरुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व प्रतिनिधियों के साथ के एक मीटिंग की गयी। मीटिंग के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि होली व सब ऐ बारात का त्यौहार एक ही दिन हैं इसके चलते सभी क्षेत्रीय लोगों को यह विशेष ध्यान रहे होली अपने समय से खेलें लेकिन शाम 4 से 8 के बीच कोई भी व्यक्ति किसी पर किसी भी प्रकार का रंग या अन्य पदार्थ नहीं डालेगा खास कर मुस्लिम भाइयों पर जिससे कोई आपत्ति जनक घटना उत्पन्न हो सके साथ ही एक क्षेत्र में एक ही होली जलाये ऐसे स्थानों पर होलीका ना रखे जहाँ से होकर विधुत के तार जाते हैं यदि ऐसा करते हैं तो आम जनमानस को हानि होगी कोई अप्रिय घटना घाट सकती है। थानाध्यक्ष ने इस होलीका दहन पर अपना एक पुलिसकर्मी तैनात करने की बात कही है व सब लोग एक साथ एकजुट होकर होलिका दहन करें ऐसी जनता से अपील की। शराब और शराबी के लिए दिए सख्त निर्देश कहा यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया व ट्रिपल राइडिंग करता पाया गया तो में गाड़ी जफ्त कर लूंगा और त्यौहार शांत होने के बाद बिना किसी चालान के वाहन चालक को शौप दूँगा अगर कोई चोरी चुपके शराब बेच रहा है तो आप पर्सनल नंबर पर मुझसे संपर्क करें मैं तत्काल कार्यवाही करूंगा। राम नगर चौकी के बारे में जानकारी की तो क्षेत्रीय लोगों ने स्टाफ की सराहना करते हुए कहा इस बार स्टाफ काफी मुस्तेदी से कार्य कर रहा है किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। पंडित सुनील शर्मा (BJP नेता) ने कहा प्रशासन के साथ साथ हम आम जनमानस को भी पूर्ण साहयोग करना पड़ेगा ताकि कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो सके।
फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास खबर