थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर पुलिस ने बडी सफलता

By
On:
Follow Us
थाना चन्द्रशेखर आजाद नगर पुलिस ने बडी नकबजनी को अन्जाम देने वाले पाँच सदस्यी गिरोह के तीन सदस्यों से 1 लाख  रुपये की चोरी हुए 02 डी फ्रिज एंव घटना मे प्रयुक्त पीकप वाहन, के साथ किया गिरफ्तार-
 
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश व्यास के निर्देशन मे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सखाराम सेंगर एंव एसडीओपी  जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे,थाना चन्द्र शेखर आजाद नगर के क्षेत्रांतर्गत किराना दुकानदार ग्राम सेजावाड़ा जामला फलिया संदा चौकड़ी किराना दुकान में घटित हुई नकबजनी की घटना का खुलासा कर घटना कारित करने वाले नकबजन गिरोह के दो आरोपियो एवं मुख्य आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर कुल करीबन 1,00000 लाख रुपये की चोरी हुए 02 डी फ्रिज एंव  घटना मे प्रयुक्त पीकप वाहन, कीमती 8,50000 जप्त किये घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15.08.2023 को फरियादी द्वारा बताया कि उसकी किराना दुकान से कोई व्यक्ति किराना दुकान मे लगे दरवाजे का नकुचा तोड़ कर किराना दुकान से एक डी फ्रीज ब्ल्यू स्टार कम्पनी का एक फ्रिज पेनासोनीक कम्पनी का, एक वीडीयो कोन एल सी.डी. पुरानी एंव किराना समान कुल कीमती 125000 रुपये का करीबन का कोई अज्ञात व्यक्ति किराना दुकान मे घुसकर चुराकर ले गये । थाना चन्द्रशेखर आजादनगर रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 327/2023 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया जिला अलीराजपुर में संपत्ती संबंधी अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने व नकबजनी चोरो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु,आवश्यक निर्देश वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा दिये गये थे उक्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी चन्द्र शेखर आजाद नगर श्री गोपाल परमार के नेतृत्व मे पुलिस चौकी सेजावाड़ा मे एक विशेष टीम का गठन किया गया था।गठित टीम द्वारा इस घटना मे हुई नकबजनी कि घटना के प्रकाश मे आते ही सक्रियता, तत्परता व तकनीकी संसाधनो प्रयोग कर कडी मेहनत के परिणामस्वरुप मुखविर की सूचना के आधार पर आरोपी ग्राम संदा, डूंगलावानी के होने का पता चला जानकारी प्राप्त होते ही टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा ग्राम संदा, डूंगलावानी पहुँच कर आरोपी देवजी पिता छतरसिह गणावा जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी संदा सरपंच फलिया को घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा लेकर पुछताछ करते बताया कि रितेश पिता स्व. दिना वाखला जाति भील निवासी संदा ,अजय पिता तोलिया गणावा जाति भील निवासी संदा सरपंच फलिया, सुभाष पिता मडिया बिलवाल जाति भील निवासी डुंगलावानी तड़वी फलिया, आशीष पिता भगतसिह बिलवाल जाति भील निवासी डूंगलावानी के द्वारा फरियादी कि किराना दुकान पर आशीष कि पीकप वाहन से पाँचो द्वारा आकर चोरी करना एंव चोरी किया हुआ समान पीकप वाहन मे ले जाना बताया । चोरी किये हुए समान को आपस मे बाटते हुए दो फ्रिज आशीष किराये के मकान साँई मंदिर मे रखना एंव किराना समान आशीष और रितेश के पास रखना बताया 
गिरफ्तार आरोपी के नाम-
01 अजय पिता तोलिया गणावा जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी संदा सरपंच फलिया
02 देवजी पिता छतरसिह गणावा जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी संदा सरपंच फलिया
03 सुभाष पिता मड़िया बिलवाल जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी डूंगलावानी तड़वी फलिया
जप्त मशरुका-  चोरी हुए 02 डी फ्रिज कीमती करीबन 1,00000 लाख रुपये की एंव  घटना मे प्रयुक्त पीकप   
             कीमती 8,50000 जप्त किये ।
शेष फरार आरोपीः- 
01. रितेश पिता दिना वाखला जाति भील निवासी संदा
02. आशीष पिता भगतसिह बिलवाल जाति भील  निवासी डूंगलावानी
 घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजादनगर श्री गोपाल परमार ,चौकी प्रभारी सेजावाड़ा  हरिशंकर पान्टेल,प्रआर.232 उदलिया जमरा, आर.31 भारतसिह पचाया,एसएएफ आर.330 दिनेश दामा,आर.160 विकाश बामनिया,304 बालूसिह मचार की अहम एवं सराहनीय भूमिका रही 
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment