पानसेमल,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर के मार्गदर्शन व निर्देशन मे आगामी आने वाले त्योहार होली, भंगोरिया, शबे बारात, रंगपंचमी एवं होली पर लगने वाले मेलादा को मध्येनजर रखते हुये त्योहार शांति पुर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर के गणमान्य नागरिक ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य तथा शांति समिति के सदस्यो की बैठक ली गई।
शांति समिति की बैठक मे एसडीएम श्री जितेन्द्र पटेल, नायब तहसीलदार महोदय श्री सुनिल सिसोदिया, तहसीलदार श्री राकेश सस्तीया, सीएमओ नगर पालिका श्री रामप्रसाद भावरे, थाना प्रभारी पानसेमल लखनसिह बघेल, बिजली विभाग के इंजिनियर शिव पेंडरम व नगरपालिका के कर्मचारी व जनपत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे, जिला पंचायत सदस्य जुलाल वसावे तथा कस्बा पानसेमल के गणमान्य नागरिक , नगर पालिका उपाध्यक्ष पार्षद गण, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य ग्राम जगलोन, घट्या, दोंदवाड़ा, देवधर, सकराली बुजुर्ग के सभी वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, बैठक मे त्योहार धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शांति पुर्ण रुप से मनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट