थाना शहपुरा अंतर्गत हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
घटना दिनांक 20/12/2021 को आरोपी अनूप सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी भरौठी द्वारा मृतक राम कुमार मरावी को मारपीट कर हत्या कर दी गई थी जिस पर थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 544/2021 धारा 294,323,427,452,302 ipc का पंजीबद्ध किया जाकर थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया द्वारा विवेचना की जाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था बाद विवेचना पूर्ण कर प्रकरण का चालान मान. न्यायालय पेश किया गया था जो प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन था जिसे माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीना आशापुरे महोदय न्यायालय द्वारा प्रकरण में फैसला सुनाते हुए “आजीवन कारावास” के दंड से दंडित किया गया है उक्त प्रकरण मे थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा साक्ष्यों का संकलन कर उत्कृष्ट विवेचना की गई तथा जिला लोक अभियोजक नसीम खान द्वारा प्रकरण का शशक्त संचालन किया गया
– शहपुरा नेमलाल झारिया 7974204164