दलगत राजनीति के चलते क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, जिले में अपराधियों के सामने घुटने टेकता प्रशासनिक अमला।

By
On:
Follow Us

खलील मंसूरी की रिपोर्ट तहसील रिपोर्टर 9977479922

किसी भी क्षेत्र में अपराध रोकना है तो वहां का प्रशासनिक अमला बहुत दुरुस्त होना चाहिए ताकि अपराधियों को या अवैध धंधे करने वालों को प्रशासन का डर  स्पष्ट रूप में जमीन स्तर पर दिखना चाहिए पर अलीराजपुर जिले में बीते कुछ वर्षों से जिला पुलिस का डर जिले में नहीं देखा जा रहा है बीते दिनों जोबट में लागतार बड रही चोरी कि बाइकर्स द्वारा खुलेआम मोबाईल लेकर भागना कल बोरी में घटना है बदमाशों का दिनदहाड़े उपद्रव, व्यापारी पर बोला हमला माचिस मांगने पर कुछ देर रुकने को कहा तो की मारपीट, पुलिस की गंभीर लापरवाही आई सामने

दिखाई देती है  बदमाशों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए 

कल  करीब 5.30 बजे की है। मनोहरलाल गांधी की दुकान पर नशे में धुत कुछ युवक आए और सिगरेट मांगी। सिगरेट लेने के बाद युवक माचिस मांगने लगे। व्यापारी ने दो मिनट रुकने को कहा तो मारपीट शुरू कर दी। इस बीच कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिसकर्मी युवकों को थाने नहीं ले गए और छोड़ दिया। कुछ देर बाद करीब आधा दर्जन लोग आए और दुकान पर एकाएक हमला बोल दिया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाश व्यापारी पर जो भी सामान हाथ में आया उठाकर मारने लगे। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आईं महिलाओं को देखकर भी बदमाश नहीं रुके और दुकान के बाहर सामान उठा फेंककर मारते रहे। आरोप है कि आरोपितों ने दुकान में लूट भी की। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में आरोपित सरेआम उत्पात मचाते तथा मारपीट करते नजर आ रहे हैं। व्यापारी को सिर में चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए बोरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 

दहशत में व्यापारी, कहा- सख्त कार्रवाई नहीं तो बोरी बंद कराएंगे

दिनदहाड़े हुई घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा है कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो गुरुवार को बोरी बंद कराने का निर्णय लिया जाएगा। मामले में पुलिस ने कहा कि एफआइआर पर धारा 307,294,506,323, दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी होगी

अपराधिक घटनाएं क्यों नही लगाम लगा पा रहा जिम्मेदार

बीते कुछ वर्षों में जिले के प्रमुख अधिकारी राजनीतिक दलों एवं अन्य संगठनों के दबाव में काम करते नजर आते है वही आपराधिक पृष्ठभूमि के  लोग इस बात को अच्छी तरह समझ गए हैं वह किसी ने किसी राजनीतिक संगठन से  या सामाजिक संगठनों से जुड़कर उनकी अपराध कि गतिविधि करते हैं तो कई छुट भैय्या नेता या संगठन के पदाधिकारी अपराधियों का संरक्षण के रूप में खड़े हो जाते हैं बीते  जो जेल के अंदर बंद रहते थे  वह आज प्रशासनिक अधिकारी के सामने कुर्सी लगाकर रूबरू बात करते हे जिसके चलते उनके ऊपर पुलिस प्रशासन का डर खत्म होता जा रहा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले में पुलिश बल कि कमी पुराने सरकारी वाहन का आज भी जिले के प्रमुख थानों में रहना कहीं ना कहीं जिले में अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।।

नीरज नामदेव एसडीओपी जोबट

मेरे कार्य क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है बीते दिनों में जोबट में चोरी के आरोपी को तुरंत कार्यवाही करते हुए गिरफ्त में लिया जनता के प्रति जो पुलिस पुलिस का दायित्व है वह मे एवं मेरी पूरी टीम कर रही है एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बक्सा नहीं जाएगा

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment