जनपद जौनपुर के मछलीशहर नगर के तेजबहादुर सेवा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ तेजबहादुर यादव राष्ट्रीय सचिव दलित पिछड़ा विकास महासंघ का महाराष्ट्र मे किया गया जोरदार स्वागत साथ मे डॉ तेजबहादुर यादव ने दलित पिछड़ा वर्ग के वंचित लोगों के अधिकार के लिए बैठक की पिछड़ा दलित वंचित समाज के लोग को जागरुकता किया गया विकास महासंघ के पदाधिकारियों का किया गया चैन इस मौके पर उपस्थित पूर्वांचल महाराष्ट्र के जाने माने पूर्वांचल के समाजसेवी महाराष्ट्र मे रहकर के महाराष्ट्र के धरती पर पिछड़ा दलित समाज की लड़ाई लड़ने वाले माननीय श्री डाक्टर बूजेश यादव जी प्रोफेसर तथा विशिष्ट सामजसेवी मानिकचंद्र यादव महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एसपी मौर्य प्रवक्ता रामचरण यादव अब्दुल कलाम आदि विशिष्ट लोगों ने डॉ तेजबहादुर यादव को माला पहनाकर किये जोरदार स्वागत।
रिपोर्ट विशाल कुमार गौतम, 638944830