दलित पिछड़ा विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ तेजबहादुर यादव का महाराष्ट्र धरती पर जोरदार स्वागत

By
On:
Follow Us

जनपद जौनपुर के मछलीशहर नगर के तेजबहादुर सेवा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ तेजबहादुर यादव राष्ट्रीय सचिव दलित पिछड़ा विकास महासंघ का महाराष्ट्र मे किया गया जोरदार स्वागत साथ मे डॉ तेजबहादुर यादव ने दलित पिछड़ा वर्ग के वंचित लोगों के अधिकार के लिए बैठक की पिछड़ा दलित वंचित समाज के लोग को जागरुकता किया गया विकास महासंघ के पदाधिकारियों का किया गया चैन इस मौके पर उपस्थित पूर्वांचल  महाराष्ट्र के जाने माने पूर्वांचल के समाजसेवी महाराष्ट्र मे रहकर के महाराष्ट्र के धरती पर पिछड़ा दलित समाज की लड़ाई लड़ने वाले माननीय श्री डाक्टर बूजेश यादव  जी प्रोफेसर तथा विशिष्ट सामजसेवी मानिकचंद्र यादव महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एसपी मौर्य प्रवक्ता रामचरण यादव अब्दुल कलाम आदि विशिष्ट लोगों ने डॉ तेजबहादुर यादव को माला पहनाकर किये जोरदार स्वागत।
रिपोर्ट विशाल कुमार गौतम, 638944830
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment