दशोरा नागर समाज आलीराजपूर जिले के महिला मंडल ने जोबट में किया कंकू हल्दी कार्यक्रम का आयोजन।आयोजन के दौरान भजन व सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई।

By
On:
Follow Us

 

चंद्रशेखर आजाद नगरभाभरा  दशोरा नागर समाज जिला आलीराजपूर महिला मंडल व जोबट महिला मंडल के संयुक्त रूप से समाज की महिलाओं के लिये कंकू हल्दी कार्यक्रम का आयोजन राठौर कोठार धर्मशाला जोबट में आयोजित किया गया| आयोजन में जोबट,उदयगढ़,चंद्रशेखर आजाद नगर से समाज की महिलाओं ने भाग लिया| इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने भजनों व बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

महिलाओं ने एक दूसरे के सदासुहागन बने रहने की कामना करते हुवे कंकू हल्दी लगाकर एक दूसरे को तिल से बनी मिठाई व सुहाग का सगुन दिया गया।

खलील मंसूरी जोबट अलीराजपुर 

9977479922

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment