झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) – झिरन्या में आज भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने झिरनिया जनपद पंचायत के ग्राम मुंडिया चिरीया दामखेड़ा नरवट नहालदारी सपाटिया ग्रामों में पहुंचकर मतदाता बंधुओ का एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक झूमा सोलंकी का ऐतिहासिक स्वागत कार्यकर्ताओं मतदाताओं ने किया ग्राम दामखेड़ा में नूक्ति और जलेबी से विधायक जी को तोला गया साथ ही विधायक सोलंकी ने दामखेड़ा के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन एवं उचित मूल्य दुकान के ग्रेन गोदाम ,नवीन भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर कांग्रेस के निम्नलिखित पदाधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे ।
जिला पंचायत सदस्य निर्मल भाई लोहारे ,सरपंच हरदास रंधावे, पत्रकार बसंतअग्रवाल , विजेंद्र सिसोदिया नारायण नायक, जनपद सदस्य भागचंद बोरकर बबलू भाई ,माल सिंह रंधावा, अनार सरपंच, छगन नाना, नारायण भाई, भूवान सिंह, भाया पटेल, सेठी हिरवे ,उप सरपंच राहिल भाव सिंह, रेवल सिंह सुरपाल पटेल ,दिनेश अग्रवाल मुख्तियार शेख गफ्फार खान मुकीम भाई, सुखलाल मेंबर अनार पटेल सरपंच , जामा सरपंच ,चेतराम बडोले ,रूप सिंह भाई ,राम सिंह भाई ,बबलू भाई शुबला भाई, अमर सिंह मोटे सिंह सुखलाल पटेल जीतू पटेल कैलाश भाई रियान भाई सखाराम भाई लाल सिंह मेंबर प्रकाश भाई मुकेश लोहारे,सचिन रंधावा आदि उपस्थित रहे
(MP जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया