दिव्यांग महिला की झोपड़ी पर चला नगर निगम का बुलडोजर, हाथ जोड़ गिड़ गिडाती रही दिव्यांग महिला

By
On:
Follow Us
एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी) -कटनी के उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर कटनी में स्थित अमीरगंज में सरकार जमींन में बनी दुकान पर चला नगर निगम का बोल्डोजर झोपड़ी तोड़ दिव्यांग महिला और उसके बच्चों को किया ठंड में घर से बेघर जिस समय नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सरकारी जमीन पर बने अवैध दुकान जेसीबी के   द्वारा दुकान और झोपड़ी  गिराने की कार्यवाही कर रहा था  कि उश समय दिव्यांग महिला के द्वारा वहा  पर उपस्थित नगर निगम अधिकारियो से दिव्यांग गरीब महिला जो कि 4 साल से झोपड़ी बना कर अपने बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रह रही थी, अपना जीवन यापन कर रही थी हाथ जोड़ कर गिड गिडा  रही थी दिव्यांग महिला की  झोपड़ी पर हुई करवाही का स्थान लोग ने भी विरोध किया कार्यवाही के दौरन महिला की झोपड़ी में रखा जीवन यापन ग्रहस्ती का समान दब गया स्थानिया लोगो का कहना है कि एक तरफ  सरकार पीएम आवास दे रही है जिनका पास जमीन नहीं है उन्हें  पट्टा दे रही है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने   संबेदनहिंता दिखाई  है जन प्रतिनिधि के इशारे पर नगर निगम अधिकारी कुछ भी कर रहे हैं जिसकी शिकायत लेकर दिव्यांग महिला बच्चों के साथ शिकायत की गुहार लेकर कटनी कलेक्टर कार्यालय पाहुची अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरन नगर निगम  के प्रभारी कार्यपालनयंत्रीराहुलजाखड़,अतिक्रमणप्रभारी सहिलेंद्र प्यासी, उपयंत्री जेपी बघेल सहित अतिक्रमण की टीम और माधवनगर पुलिस की मौजुदगी में अतिक्रमण की कार्यवाही की गई|
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment