दीदी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने पढ़ाई स्काउट स्पोर्ट्स में राज्य स्तर पर नाम रोशन किया : श्री सैय्यद

By
On:
Follow Us

 

मनावर (जनक्रांति न्यूज़) रिपोर्टर फिरोज़ खान आरके सिंघाना: मनावर शासकीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाकानेर की प्राचार्य दीदी प्रज्ञा बाछोतिया के सिवानिर्वत होने पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट परख साहित्य मंच अखिल निमाड़ लोक परिषद कौमी एकता कमेटी प्रेस क्लब बा कानेर के विश्वजीत सेन सैयद रिजवान अली फारुक खान मोहम्मद अयाज खान मोहम्मद अमजद मंसूरी लोकेंद्र जाधव जालम सिंह तोमर हरि गुडविन बार चे मलखान सिंह पटेल सैयद अखलाक अली ने शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सैयद ने कहा दीदी प्रज्ञा जी के कार्यकाल में छात्राओं ने पढ़ाई और स्काउट स्पोर्ट्स  में बाकानेर का नाम राज्य और अंतर राज्य स्तर पर गौरवित किया। दीदी प्रज्ञा जी ने कहा बाकानेर और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से जीवित संपर्क रहेगा मैं इंदौर रहूं या दिल्ली आप सब की खुशी में शरिक जरूर होंगी और आप सब अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाएं और काबिल बनाएं विद्यालय परिवार द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिका किरण वास्केल बसंत अलावा वंदना मुवेल गायत्री डालके सुरेश पाटीदार बलदेव पवार जन शिक्षक तेजा लाल पवार संजय वास्केल  प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment