दीवाने आशिक की विस्फोटक साजिश, दूल्हे सहित दो लोगो की मौत
छत्तीसगढ़: शादी में मिला उपहार दूल्हे के लिए मौत का उपहार साबित हुआ, शादी में मिला म्यूजिक सिस्टम ब्लास्ट होने से दूल्हे सहित दो लोगो की मौत हो गई तथा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट इतना खतरनाक था की घर के परखच्चे उड़ गए।
इस होम थिएटर में एक सर्किट के साथ अमोनियम नाइट्रेट व बारूद भरा गया था। जिसका ब्लास्ट इतना खतरनाक था की उसमें दूल्हे और उसके बड़े भाई की मौत तक हो गई।
पन्ना से चंद्रपाल कोरी की रिपोर्ट
मोबाइल नम्बर :- 9343420484