जाजपुर ; २७/०३( नि. प्र) : जाजपुर जिला कलिंगनगर कुसुनपुर स्थित देव इंटर नेसनाल स्कूल में विज्ञान और वाणिज्य विभाग में राज्यस्थरीय प्रवेशिका परीक्षा २६ मार्च रविवार को सम्पन हुआ है।इस परीक्षा में ओडिशा के १० से अधिक जिला से विद्यार्थी आए थे।बच्चों को साढ़े १० बजे परीक्षा हल में प्रवेश किया गया था। ग्यारह बजे से एक बजे तक परीक्षा चला था।परीक्षा में लगभग ५००से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी निर्मल कुमार राणा, उप प्रधानाचार्य आर एन रायत सीं, एकाडेमिक मुख्य सोनिया वेदी और बलबीर सीं परीक्षा के संचालन किए थे।परीक्षा के बाद सभी बच्चों के अंदर एक प्रकार के खुशी देखने को मिला था। विद्यालय के अध्यक्ष बुद्धदेव राउत बच्चों के उज्वल भविष्य कामना किए थे ।
दीपक रंजन पाणिग्रही
ओडिशा संवाददाता








