बिरसिंहपुर पाली —- देश -विदेश में ख्याति लब्ध मां बिरासनी का ऐतिहासिक जवारा कलश जुलूस आज एक बार फिर अपनी अनुपम और मनोहारी छटा बिखेरते हुए लाखों श्रद्धालु भक्तों के मन में अपनी अनोखी छटा बिखेर कर बिदा हो गया । हजारो जवारा कलश जुलूस से पाली नगरी में प्राकृतिक हरीतिमा की अनूठी छटा बिखेरती नजर आ रही थी। पाली नगरी में मां बिरासनी मंदिर में बासंतीय नवरात्रि हर वर्ष अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाने की वर्षों से चली आ रही परंपरा में इस वर्ष चार चांद लगा दिया जब नगर में नव गठित माता बिरासनी समिति ने इसे मनोहारी बनाने के लिए अलग अलग देवियों , भगवान गणेश , भगवान शंकर , राम सीता हनुमान की झांकी सजा कर जुलूस में शामिल कर दिया ।माता बिरासनी जवारा जुलूस , काली नृत्य , शैला नृत्य और बाना लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का दृश्य तो पुरातन है, लेकिन इसमें झांकियों का नवाचार श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल और आकर्षक बना रहा । बांसतीय नवरात्रि में लगभग दस हजार जवारा कलश बोये जाते हैं , जो कि देश का अपने तरह का अनोखा और मनोरम दृश्य हर एक के मन को मोह लिया । इस दृश्य को देखने के नगर उसके आसपास के साथ ही दूर दूर से लाखों श्रद्धालु आज माता बिरासनी मंदिर के जवारा कलश जुलूस के साक्षी बने , जिनके लिए आज नगर छोटा साबित हो गया , जिससे श्रद्धालुओं ने नगर की ऊंची ऊंची अट्टालिकाओं में चढ़कर आंनद का लुत्फ उठाया। विदित होवे कि आज बिरासनी मंदिर में सर्व प्रथम कलेक्टर उमरिया के डी त्रिपाठीऔर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने काली पूजन कर जवारा कलश निकाल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।ऐतिहासिक जवारा कलश जुलूस में मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह , नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष सुश्री शकुंतला प्रधान , पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह , जिला पंचायत सदस्य हेमनाथ बैगा , भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय , की उपस्थिति सराहनीय रही । वहीं आज के ऐतिहासिक जवारा कलश जुलूस में नगर के हर नागरिक सेवा में सतत लगे देखें गये ।काग्रेस नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में सहायक बने रहे ।इस ऐतिहासिक जवारा कलश जुलूस में सभी धर्मावलंबियों ने भाग लेकर कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए पाली में सदभाव की अनोखी परंपरा को कायम रखते हुए कार्यक्रमो में सहभागिता निभाई। पाली के इस ऐतिहासिक जवारा कलश जुलूस शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ ।
– फैज मोहम्मद उमरिया 7566569797






