धार जिले की उमरबन जनपद पंचायत के सामने का मामला उखल्दा, मुजालदापूरा की सड़क की विकराल समस्या आखिर कब मिलेगा न्याय

By
On:
Follow Us

मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ खान आरके सिंघाना: उमरबन जनपद मुख्यालय के सामने उखल्दा मुजाल्दा पुरा की सड़क की विकराल समस्या लिए ग्रामीण आए दिन परेशान हो रहे हैं सड़क दिन पर दिन सकड़ी और पतली होती जा रही है मनरेगा के तहत 9 मीटर का सड़क मार्ग बना था किंतु अब धीरे-धीरे 3 मीटर का हो गया है।बीमार दुखी होने पर जब एंबुलेंस आती है तो एंबुलेंस को वापस मरीज को अस्पताल ले जाने में बड़ी कठिनाई तकलीफ का सामना करना पड़ता है ग्राम के किसान गलसिंह नरगेश, लालसिंह इशके, कन्हैया ठाकुर,श्रवण परमार,गंगाराम वास्केल,कालू मुवेल,संतोष नर्गेशा, मुकेश नरगेशा, कालू परमार,सीताराम परमार,सरदार ठाकुर और समाजसेवी कांग्रेस नेता मलखान सिंह पटेल ने शासन प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment