धुलकोट के ग्राम हरदा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, बाल-बाल बचे ग्रामीण; 2 लाख रूपये का नुकसान!

By
On:
Follow Us


गुरूवार के दिन धुलकोट क्षेत्र के ग्राम हरदा मे आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसो की मौके पर मौत! 
किसान लगभग 2लाख रूपये का आर्थिक नुकसान!

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र मे गुरूवार के दिन अचानक मौसम परिर्वतन होने से कही धूल भरी आंधियां चली तो कही हल्की बूंदाबांदी एवं बिजली चमकने से ओले भी गिरे! धुलकोट क्षेत्र के ग्राम हरदा मे एक ग्रामीण किसान के बाड़े मे चार भैंसे बंधी थी! एक दम तेज हवाओ के साथ बिजली भी चमकने लगी और एकाएक आकाशीय बिजली बाड़े मे बंधी भैसो पर गिरी और मौके पर ही भैंसो की मौत हो गई! गनीमत था की जिस समय आकाशीय बिजली भैसो पर गिरी उस लोग घरो मे कैद थे! नही तो यहां ऐक बड़ी प्राकृतिक आपदा हो सकती थी!
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment