धुलकोट शासकीय महाविद्यालय में फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन

By
On:
Follow Us

धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: धुलकोट में शासकीय महाविद्यालय धूलकोट जिला बुरहानपुर में आज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अंतिम वर्ष के विधार्थियों का विदाई एवं प्रथम वर्ष के विधार्थियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में एवं जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धुलकोट क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष  दीपक सोलंकी, विषेश अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  सुमित अग्रवाल , जनपद सदस्य प्रतिनिधि  मनोज दांगोड  , पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष  भागीरथ प्रजापति , सांसद प्रतिनिधि  विशाल जामलकर, नगर मंत्री  यश परिहार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एवं दीपक शाह, अध्यक्ष भीम  आर्मी एवं पत्रकार  दिलीप बामनिया रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। सरस्वती वंदना के पश्चात छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। स्वागत बेला के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्रसिंह चौहान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें महाविद्यालय की उपलब्धि के साथ साथ कमीयों को भी बताया। इनके पश्चात जनपद प्रतिनिधि  मनोज दांगोडे ने अपने महाविद्यालयीन समय के अनुभव सांझा करते हुए  छात्र छात्राओं से विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा। इनके पश्चात जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  सुमित अग्रवाल ने छात्र छात्राओं से महाविद्यालय में उनके अनुभवों पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने का आश्वासन दिया। इनके पश्चात भाजपा मंडल अध्यक्ष  दीपक सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे महाविद्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,और महाविद्यालय की हर समस्या को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। कार्यक्रम का संचालन अजय बामने ने किया एवं आभार डॉ. महिमा बाजपेई ने माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ.कृष्णा मोरे,  सीमा सोनी,  मनोज बागले एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment