नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की रैली कांकेर में निकाली
कांकेर! नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ कि कई दिनों से हड़ताल जारी है उन्होंने अपने विभिन्न न मांगे, नियमितीकरण, 62 वर्ष की आयु तक सेवा सुरक्षा, और नगरी निकाय में समायोजन आदि मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है आज इनके द्वारा नगर कांकेर में अपनी मांगों को लेकर के रैली निकाल कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को कहा गया!
डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव 9424289494
नगर कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़