पानसेमल शहर सहित निमाड़ में चैत्र नवरात्र के दौरान प्रसिद्ध पर्व गणगौर मनाया जा रहा है,माताजी की शक्ति रूपी जवारो को विधिवत पूजन के साथ शुभ मुहूर्त में बोया गया जिसके बाद आज तीज तिथि पर माताजी की बाड़ी को श्रद्धालुओ के लिए खोला गया।नगर के विभिन्न स्थानों से नगर वासी परिवार सहित पूजन के लिए पहुंचे।उपस्थित पंडित ने बताया की परंपरा अनुसार माता और बहनों द्वारा माताजी के गीत,भजन गाए जा रहे है,इस वर्ष माताजी के 7 रथ सजाए गए हैं जिन परिवार में मन्नत रहेगी वे माता के रथ को रोककर पूजन करेंगे जिसके बाद माताजी का विसर्जन किया जायेगा।श्रीराम मंदिर पर गणगौर का पूजन कर परिवार सहित क्षेत्र की कुशल कामनाएं श्रद्धालुओ द्वारा की गई।नगर में गणगौरल समिति के सदस्यो से प्राप्त जानकारी अनुसार जलगोन रोड पर सुनील मांगीलाल धनगर,महेश वर्मा,खड़की रोड़ महेंद्र पोरवाल, मेन रोड नितिन वाणी,अंकित राजेंद्र वाणी,मिट्ठू सेठ कालोनी सुखलाल बाबूलाल धनगर, पर माताजी की स्थापना की गई हे।
– पानसेमल जनक्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल






