नगर खेतीया मे शीतल पेयजल प्याऊ का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिलेगी राहत
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: खेतिया:- साधुमार्गी जैन श्री संघ खेतिया के सहयोग से समता युवा संघ खेतिया ने महत्तम महोत्सव अंतर्गत सामाजिक प्रकल्प में अमृतम समता जल मंदिर का उद्घाटन आज संघ के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश जी लुणावत सुनीलजी कोठारी राजेंद्रजी टाटिया मुकेशजी लुणावत सुनीलजी खीवसरा संतोषजी सुराणा इंदरचंद जी बरडिया के द्वारा किया गया अध्यक्ष नरेश कुमार बोहरा ने बताया कि समता जल प्याऊ से रोज मिनरल वाटर से लोगो की प्यास बुझाई जाएंगी क्योंकी पास में ही बैंक , पुलिस थाना ,किओस्क सेंटर, सरकारी अस्पताल ,और चौराहा होने से अमृतम् जल का उपयोग जरूर होगा समता युवा संघ के इस सराहनीय कार्य के लिए सभी और प्रशंसा हो रही है, उपरोक्त प्याऊ उद्घाटन कार्यक्रम में समता युवा संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे,,,,।