मुंगावली: नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नितान के निर्देश पर विशेष वसूली अभियान प्रारंभ किया गया था जिसके अंतर्गत नगर के समस्त बकायेदारों जलकर बकायदार समेकित संपत्ति कर बकायेदारों से सख्ती से बसूली करने हेतु टीमें गठित की गई थीं जलकर बकायेदारों से घर घर जाकर वसूली की जा रही है जल कर जमा ना करने पर नल कनेक्शन काटे जाने के सख्त निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा दिए गए थे जिसके अंतर्गत जल कर वसूली टीम प्रभारी नवेद काज़ी,राजकुमार विश्वकर्मा द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है वसूली टीम द्वारा सोमवार को भी पुनः वार्ड नं 10 वार्ड नं 11,12,13 में वसूली कार्यवाही की गई जिन बकायादारों द्वारा जल कर जमा नहीं किया गया है उनके नल कनेक्शन काटे गए। वसूली कार्यवाही प्रतिदिन इसी प्रकार जारी रहेगी सभी समेकित सम्पत्ति कर जल कर समस्त बकायादार अपने अपने करों का भुगतान करें कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी। टीम में वसूली प्रभारी नवेद क़ाज़ी,राजकुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
– कुलदीप राय, 8120756247 मुंगावली अशोक नगर मध्य प्रदेश





