बड़ोदिया कलां वार्ड क्रमांक 1 के निवासी दौलत सेन पिता हरप्रसाद सेन के घर मे आग लग जाने से मकान जल गया था। जिसकी सूचना मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री भूपेंद्र भैया जी को दोपहर 12.0 0बजे मिली। उन्होंने तत्काल मंत्री प्रतिनिधि आदरणीय श्री लखन भैया जी को फोन लगाया कि आप मौके पर जाएं मंत्री प्रतिनिधि आदरणीय श्री लखन भैया जी ने मौके पर पहुंचने से पहले नगर परिषद बरोदिया में फायर ब्रिगेड ना होने के कारण 1 फायर ब्रिगेड नगर परिषद माल्थोन से एवं एक फायर ब्रिगेड नगर परिषद बांदरी से भिजवा कर आग पर काबू करवाया सही समय पर गाड़ी पुहचने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया
मंत्री प्रतिनिधि आदरणीय श्री लखन भैया जी अधिकारियों के साथ जगह स्थल पर पहुंचे जगह का निरीक्षण किया और आग लगने से मकान में हुई क्षति कि भरपाई करने का मंत्री श्री भूपेंद्र भैया जी के माध्यम से आश्वासन दिया परिवार को विश्वास दिलाया कि आप के मंत्री श्री भूपेंद्र भैया जी आपके सुख एवं दुख में हमेशा साथ रहते हैं और रहेंगे। आप लोगों को उनके रहते किसी भी प्रकार की चिन्ता करने के आवश्यकता नहीं है।
– रिपोर्ट महेंद्र पाण्डेय जिला सागर मध्य प्रदेश
मोबाइल 6267573056





