◆ नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल एवं एसडीएम श्री भागीरथ वाखला द्वारा ट्रैवल एजेंसी एवं स्कूल बस संचालकों की ली गई मीटिंग।
◆ बसों के सम्पूर्ण दस्तावेज अपडेट रखने एवं यात्री सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करने की दी गई समझाइश।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा परिवहन एवं राजस्व विभाग के साथ मिलकर वाहन चैकिंग विशेषकर यात्री बसों एवं स्कूल बसों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज शाम कंट्रोल रूम सभागार में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल एवं एसडीएम श्री भागीरथ वाखला द्वारा ट्रैवल एजेंसी एवं स्कूल बस संचालकों की मीटिंग ली गई।
बस संचालकों को बसों के समस्त दस्तावेज जैसे वेहीकल रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा, फिटनेस, पीयूसी, ड्राइविंग लायसेंस आदि कंप्लीट रखने की समझाइश दी गई। बस संचालकों को ड्राइवरो की रेगुलर मीटिंग लेने, उन्हें रैश ड्राइविंग करने से रोकने, नियमों के पालन करवाने की समझाइश दी गई। बस संचालकों को बस में इमरजेंसी एक्जिट विंडो दुरस्त रखने , एक्जिट विंडो के पास सीट नहीं लगाने, बस ड्राइवर द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म धारण करने, बस के अंदर फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर आदि सुरक्षा संबंधी जरूरी सामान रखने , यातायात नियमों का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। ट्रैवल एजेंसी संचालकों को बसों को निर्धारित स्थान पर पार्क करने, बस में किराया सूची लगाने, नियमानुसार किराया वसूलने ,क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन नही करने की समझाईश दी गई। बस संचालकों को बताया गया की अपनी बसो के चालकों को हिदायत दे की बसों की गति नियंत्रण में रखे और ओव्हर स्पीड न करें। मीटिंग में शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहें।
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट, 9755909143