पानसेमल नगर से मां नर्मदा भक्त मंडल द्वारा अंजड क्षेत्र के ग्राम मोहिपुरा पहुंचकर पांडव कालीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए एवम क्षेत्र की कुशल मंगल कामना की।मंडल के सदस्य,अजय जोशी ने बताया की कार्तिक मास में पवित्र तीर्थ दर्शन करने की मान्यता है और मोहीपुरा में जीवन दायिनी मां नर्मदा के तट पर अलग ही सुखद अनुभूति होती है,ग्राम में पांडव कालीन अति प्राचीन बेजेश्वर शिव मंदिर भी स्थित है,ग्रामीणों ने शिव मंदिर की विशेषता बताते हुए कहा की मंदिर में ध्यान और अभिषेक करने से आत्मा को सुख की प्राप्ति होती है,शिवरात्रि पर विशेष अभिषेक किया जाता है। दीपक गोहिल ने बताया की गुरु चरणदास महाराज की प्रेरणा से,नर्मदा स्नान और पूजन का पुण्य लाभ प्राप्त हुआ।मोहिपुरा के शिव मंदिर पुजारी श्री राधे राधे बाबा और ग्रामीणों द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियों को सदावृत प्रसादी दी जाती है और आश्रम में बरतनों की आवश्यकता को देखते हुए, बर्तनों को श्रद्धालुओ ने भेंट कर संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस दौरान श्री चरणदास महाराज मां नर्मदा भक्त मंडल पानसेमल सदस्य अजय जोशी,दीपक गोहिल, सतीश केवट,सुभाष सोनवने संदीप पाटिल,संतोष सेंदाने, गुडवा वर्मा,दिनेश प्रभु,श्याम राजपूत,सुवालाल सोलंकी,एवम ग्रामीण जन मोजूद रहे।
पानसेमल तहसील जनक्रांति न्यूज से संदीप पाटिल