नही रहे अलीराजपुर जिले के प्रसिद्ध आदिवासी गायक कलाकार चेतन भाई कनेश, पूरे आदिवासी समाज में शोक की लहर।

By
On:
Follow Us

अलीराजपुर जिले के ग्राम पुवासा के प्रसिद्ध आदिवासी गायक चेतन भाई कनेश का दिनाँक 01/09/2023 को अचानक निधन हो गया है। चेतन भाई कनेश भिलाली बोली में अनेक गीत व वीडियो बनाये है जो को मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र में अच्छे खासे लोकप्रिय रहे है। उन्हें कम उम्र में बड़ी पहचान व लोकप्रियता हासिल करने के लिए जाना जाता है। 2019 में अपने आदिवासी टिमली गीत से प्रसिद्ध हासिल किए चेतन भाई कनेश के गीत जन जन की जुबान पर छा गए थे। उन्होंने शादी ब्याह में बजने वाली टिमली के अलावा अनेक सामाजिक व जन चेतना फैलाने वाले गीत भी गाए है, जिसके माध्यम से आदिवासी समाज मे जागरूकता फैली। उनके कोई गीत व वीडियो यूट्यूब पर मिलयन्स में चल चुके है।

अपनी आवाज के जादू से चारो तरफ खुशियां बाटने वाले गायक चेतना कनेश आज हमेशा के लिए शांत हो गए है। आदिवासी क्षेत्र में शादी ब्याह के अवसर पर डीजे पर गूँजने वाली आवाज अब नही सुनाई देगी, भले ही आज वो इस दुनिया मे नही है लेकिन उनके गाये गीत हमेशा अमर रहेंगे उनके लाखो प्रशंसक, परिजन व समाज  सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपना दुःख व्यक्त कर रहे है। उनके आकस्मिक निधन से हर कोई दुखी व हैरान है। आदिवासी समाज में चमकते सितारे के अचानक ओझल हो जाना पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति करना असंभव है।

उनके परिजनों से पता चला कि गायक चेतन कनेश पिछले एक दो दिन से बीमार थे जिसकी वजह से उन्हें दिनाँक 31/08/2023  बोडेली अस्पताल ले जाया गया जहाँ 01/09/2023 को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दिनाँक 02/09/2023 को उनके गृह ग्राम पुवासा में किया जाएगा, वही पर उनके रिश्तेदार व प्रशंसक अंतिम दर्शन कर पाएंगे।

एमपी जनक्रांति न्यूज़ अलीराजपुर जिला ब्यूरो मुस्तकीम मुगल

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment