नागपंचमी एवं सावन सोमवार के सुभ अवसर पर शिव मंदिर मे उमड़ी भक्तों की भीड़

By
On:
Follow Us

कटनी जनक्रांति न्यूज – नागपंचमी एवं सावन सोमवार के सुभ अवसर पर सहर के विविध शिव मंदिर जैसा कटनी का सबसे प्राचीन मधई मंदिर एवं कटनी स्लीमनाबाद तहसील कुआ ग्राम में नाग देव का मंदिर है जो कटनी में एक मातृ ही नाग मंदिर है  सिद्ध बाबा मंदिर नाग देव की पूजा सभी श्रद्धालु भक्तों के द्वार बड़े ही भक्ति भाव से की गई नाग पंचमी का त्यौहार हिन्दू धर्म मे नाग को नाग देवता  का रूप  मानते हैं  माना जाता है कि यहां कटनी के अलावा दूर-दूर से सर्प दोष एवं जिसे सर्प काट लेता  है लोग स्वास्थ्य होकर जाते हैं  यहां पर नागपंचमी आज के दिन यहां दूर-दूर  से से लोग नाग देव मंदिर दर्शन करने के लिए आते हैं
नाग पंचमी  के दिन सभी शिव   मंदिर में भंडारा,एवं अखाड़ा पर कुस्ती  प्रतियोगिता कार्यक्रम  अयोजित किये  गए
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment