नारायणगंज: अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई JAYS से सौपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us

नारायणगंज: अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई JAYS से सौपा ज्ञापन
नारायणगंज – विकासखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम टिकरिया में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन  इंडिया के तत्वधान में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जन्म जयंती अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर की तैल चित्र पर तिलक वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मंचीय कार्यक्रम दौरान क्षेत्रीय सांस्कृतिक टीमों द्वारा सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मन मोहा। वही मंचीय उद्बोधन में सामाजिक विचारकों द्वारा अपने अपने विचार रखें गए।पश्चात कार्यक्रम स्थल टिकरिया से नारायणगंज मुख्यालय तक रैली का आयोजन किया गया जिसका समापन बस स्टैंड परिसर नारायणगंज में किया गया इस दौरान तहसीलदार नारायणगंज को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन पत्र में बताया गया कि विकासखंड मुख्यालय में महाविद्यालय की मांग सहित सिविल कोर्ट की स्थापना थाना परिसर के समीप शासकीय भूमि पर किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र में बताया गया कि वर्तमान में चिन्हित सिविल कोर्ट के लिए भूमि तहसील कार्यालय के बाजू से लगा हुआ है जोकि बरगी जलाशय के भराव के कारण आंशिक डूब प्रभावित होना स्पष्ट रूप से राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है। वहीं स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों के कौशल उन्नयन के लिए आईटीआई खोलने की मांग भी की गई जिससे कि बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे :– तिरु.पूरन सिंह मरावी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जीजीपी, माखन लाल सोयाम ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना महासभा, मदन कुलस्ते प्रदेश महासचिव, इंजी. भूपेन्द्र वरकड़े जिला पंचायत सदस्य, कमलेश मरावी,  चन्द्रकांत ठाकुर शिक्षक, सेवाराम पंद्रो ब्लॉक अध्यक्ष जीजीपी, अरविन्द धुर्वे अध्यक्ष युवा मोर्चा, संदीप परस्ते ब्लॉक अध्यक्ष जीएसयू, जिला प्रवक्ता गर्जन मरावी, धन्नी परस्ते,संतोष मरावी, धन्नू मरावी, दिनेश मसराम जिला महासचिव , पूनम पंद्राम, जयदीप सैयाम, कविता उइके, दुर्गेश्वरी वरकड़े, दिलराज मार्को, अखिलेश वरकड़े, नंदू नर्रेति सहित बड़े संख्या में JAYS कार्यकर्ता शामिल रहे।
छत्रपाल मरावी
जिला मंडला
मोबाइल नंबर 7879676035
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment