सांसद समर्थक टीम नारायणगंज ने मनाया बाबा साहेब अंबेडकर जी का जन्मोत्सव
नारायणगंज/मंडला: नारायणगंज आज प्रख्यात अर्थशास्त्री बाबा साहेब अंबेडकर जी का जन्मोत्सव बस स्टेंड नारायणगंज में सांसद समर्थक टीम ने बड़ी धूम धाम से मनाया यह कार्यक्रम लोगों में बाबा साहेब जी के प्रति स्नेह को देखते हुए एवम कार्य कर्ताओं के आग्रह में किया गया कार्य क्रम की शुरुवात पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष बेनी उर्फ बंटू सिंगरौरै पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष गया प्रसाद चक्रवर्ती हिंदू हृदय सम्राट मुकेश नामदेव समाज सेवक संजू सोनी सत्य संग प्रमुख अशोक परते पूर्व बजरंग दल प्रखंड संयोजक नितेश सेन पडरिया पंचायत के उपसरपंच विवेक सोनी जी आबिद अली वरिष्ठ व्यापारी सुभाष चन्द्र अग्रवाल जी पुरषोत्तम साहू जी मोहन बर्मन बजरंगी संदीप रजक रज्जन कच्छावहा सतीश अग्रवाल गनपत शर्मा अतुल अग्रवाल नरेश तिवारी जी गीत सिंगरोरे राहुल सिंगरोरे बिटूल सोनी सलज अग्रवाल आनंद श्रीवास सुरेंद्र सोनी नई दुनिया नरेश सोनी समाज सेवक संजय बर्मन आकाश अग्रवाल प्रदीप बर्मन प्रकाश बर्मन शारदा डोंगरे पत्रकार संघ अध्यक्ष बंटू भाई सिंगरोरे जी सभी सांसद समर्थक टीम के कार्य कर्ताओं ने बाबासाहेब जी की फोटो में माल्यार्पण तिलक लगाकर किया इस कार्य क्रम में नारायणगंज के अनेकों वरिष्ठों ने बिना किसी भेद भाव के आकर बाबा साहेब जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जैसे मगन लाल सोनी जी राजेंद सोनी जी इंजीनियर भूपेंद्र वरकड़े जी जिला पंचायत सदस्य नारायणगंज मनमोहन गोठरिया जी लखन सोनी जी राजकुमार सराफ सुरेश चौधरी जी आप सभी ने इस कार्यक्रम में प्रसाद के रूप पर फल वितरित किए
म प्र मांझी आ ज जा संघर्ष समिति जिला इकाई मंडला के जिला संरक्षक सुखचेन मांझी नारायणगंज जी व्दारा और गोंडवाना गणतंत्र स्टूडेंट यूनियन द्वारा पैदल रेली टिकरिया से लेकर बस स्टेंड पहुंची तो सभी साथियों का ह्रदय से स्वागत किया गया एवम सभी सांसद समर्थक टीम के साथी भाई ने विचार किया की अब बाबा साहेब जी का जन्मोत्सव और भी अलग अलग स्थानों में 20अप्रैल तक माना है और बाबा साहेब जी की विचार धारा में लोगों से बात करना है जिसे बाबा साहेब जी का कार्यक्रम हर गांव गांव में लोग धूम धाम से मनाया जा सके।
– छत्रपाल मरावी, जिला मंडला, मोबाइल नंबर 7879676035