रीवा (एम पी जन क्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा:- जिले के संजय गांधी अस्पताल तथा बिछिया स्थित अस्पताल यह शहर के अपितु 3 जिलों में सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है यहां पर जिला सीधी, जिला सिंगरौली एवं जिला सतना तक के मरीज या दुर्घटनाग्रस्त को एडमिट किया जाता है कई सुविधाओं युक्त बहुमंजिला इमारतों में स्थापित अस्पताल साथ ही जिले का शासकीय श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भी इसी प्रांगण में है. इतने बड़े संभाग क्षेत्र का जाना माना चिकित्सालय होने के बाद भी यहां पर डॉग बाइट (रेबीज) के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है ना कि सिर्फ संजय गांधी में बल्कि बिछिया स्थित अस्पताल में भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. एक तरफ तो सरकार नई नई योजनाएं चला रही हैं, वह गरीबों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है बावजूद उसके जो गरीब है मध्यम वर्गीय है उनको अगर कुत्ता या बिल्ली काट लेता है वे बिचारे प्राइवेट अस्पताल ना जाकर सरकारी अस्पताल भागते हैं ना तो सिर्फ रीवा बल्कि सीधी, शहडोल, सिंगरौली व सतना जिले तक से लोग संजय गांधी की तरफ भागने लगते हैं किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में ऐसे में जब डॉग बाइट का केस आता है तो एक गरीब आदमी सोचता है कि सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में चलें समय और पैसा बर्बाद करता है सिर्फ लालच में इलाज मुफ्त में होगा, वहां पहुंचने में उसे पता चलता है कि हॉस्पिटल में तो कुत्तों के काटने पर लगने वाला रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध ही नहीं है. मरीज को कहा जाता है कि आप बाहर से डॉग बाइट का रेबीज इंजेक्शन खरीद लाइए हम आपको लगा देंगे, जब मरीज दुकान पहुंचता है तो उसे पता चलता है रेबीज इंजेक्शन ₹ 391 से शुरू होता है और इंजेक्शन महीने भर में कुल 7 बार लगाया जाता है इंजेक्शन का कुल खर्चा देखे तो ₹2737 होता है 1 महीने के अंदर. इसके अलावा घर से अस्पताल तक आन-जाना उसका खर्चा अलग, और तो और जो आयुष्मान कार्ड धारक है वह भी मुक्त मेडिकल इलाज की सुविधा का लाभ रेबीज इंजेक्शन की अनुपलब्धता की वजह से नहीं उठा पा रहे, उन्हें भी बाजार से ही रेबीज का इंजेक्शन खरीद कर लाना पड़ता है. रेबीज कुत्तों के काट लेंगे से होने वाली एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है इसमें ज्यादातर मासूम बच्चे शिकार होते हैं. हमारी सत्ता-सरकार को चाहिए कि कम से कम रेबीज इंजेक्शन की व्यवस्था सुचारू रूप में समस्त सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाए.
ना सिर्फ जिले अपितु संपूर्ण संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की अनुपलब्धता,एक गरीब इंसान डॉग बाइट से कैसे बचें।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com