नेपानगर में 17 दिनों से ड्रोन से जारी है बाघ की सर्चिंग

By
On:
Follow Us

नेपानगर. क्षेत्र के ग्राम रतागढ में एक डैम के पास 26 दिसंबर को बाघ नजर आया था। ग्रामीणों ने दूर से उसका वीडियो बनाकर वन विभाग को अवगत कराया था। तब से ही लगातार वन विभाग की टीम बाघ की सर्चिंग कर रही है, लेकिन अब तक कहीं नजर नहीं आया। लोगों का कहना है कि रात में आवाजें आती है, लेकिन वन अफसरों ने कहा रात में भी नाइट विजन मोड पर ड्रोन से बाघ की सर्चिंग की जा रही है, लेकिन अब तक एक बार भी बाघ कहीं नजर नहीं आया है। नेपानगर के प्रभारी रेंजर तरुण अनिया ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा था कि रात में आवाजें आ रही हैं, लेकिन हम लगातार रात में भी ड्रोन से सर्चिंग करा रहे हैं। यह आगे भी जारी रहेगी। बाघ केवल एक बार ही ग्रामीणों को नजर आया था।

WhatsApp Group (16K+)Join Now
Telegram Group (87K+)Join Now

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment