भारतीय जनता पार्टी की किसान मोर्चा की बैठक ग्राम पंचायत नागफनी मे रविवार भारतीय जनता पार्टी की किसान मोर्चा की बैठक बस्तर संभाग के संवेदनशील, दंतेवाड़ा जिला के ग्राम पंचायत नागफनी मे आयोजन किया गया था जिसमें भा ज पा के जिला मंत्री श्री जसवीर नेगी समेत किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सुदराम भास्कर बीजाराम जुऱरी सरपंच वीषणुकश्यफ जनपद सदस्य सुनील भवानी युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश नाग गुडडू राम बट्टीभा ज पा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्य करता और ग्रामीण मौजूद थेजिला मंत्री श्री जसवीर नेगी सभा को संबोधन करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारीदेते हुए उनकी उपलब्धियां बताईश्री सुदराम भास्कर जी ने सभा काआभारव्यक्त किया।
– डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव,
मोबाइल नंबर 942489495,
नगर कांकेर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़