सतना: पति ने पत्नी और बेटे को अपने ही घर के अंदर बंद कर लगाया ताला, पीड़ित पत्नी ने पति से खुद व बेटे की जान को बताया खतरा, मामला सतना के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत प्रभात बिहार कालोनी का है।
घर मे बंद पीडिता की माने तो पति उसे स्कूल जाने व घर से निकलने से हमेशा ही रोकता व परेशान करता रहा है, छोटी छोटी बातों में हमेशा विवाद होने के कारण उसने तलाक का केस भी न्यायायल ने लगाया है।
पीड़िता प्राथमिक शाला स्कूल अमौधा में शिक्षिका है ।
पीड़िता ने बताया की उसका पति उसके घर के सामने ही किराए से रहता है, जिसने कल शाम 6 बजे से हमारे घर में बाहर से ताला बंद कर दिया गया है, जिस कारण हम व हमारा बेटा न स्कूल जा पा रहे है न ही कोई जरूरी काम कर पा रहे है, केवल कैदियों की तरह बन्द हैं, और पति धमकी दे कर गया है अगर बाहर निकली तो आंगे परेशान होने के लिए तैयार रहना,
पीड़िता ने यह भी बताया की हमारे तलाक का मामला 2021 से न्यायलय में चल रहा है, पीड़िता की शसुराल कृष्णगढ़ नैना रामपुर में है, जब की पीड़िता अपने मायके में पिता के दिए हुए मकान में रह रही है,,
शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची व ताला तोड़कर महिला व उसके बेटे को मुक्त कराया, व आरोपी को जांच व पूंछतांछ के लिए थाने ले गई।
– सतना, अवध गुप्ता, मो 8085509312