झिरन्या । झिरन्या से खरगोन पहुंचे तहसील पत्रकार संघ ने सदस्यों प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पहुंचकर संस्था की प्रमुख बहन बीके किरण दीदी से सौजन्य भेंट की । बहन किरण ने पत्रकारों को राजयोग बारे बताते हुए कहां की। राजयोग जीवन जीने की कला की पद्धति है ।दीदी ने सभी को बताया की परमपिता परमात्मा ज्योति बिंदु स्वरूप में ज्ञान आनंद प्रेम शक्ति खुशी पवित्रता और शांति के सागर है और हर आत्मा के यही मूल गुण होते है । लेकिन जीवन की आपाधापी और भागदौड़ में अपने मूल गुणों को भूल गया है । हमारी संस्था राजयोग के माध्यम से मनुष्य को स्वचिंतन से जीवन जीने की सही कला के बारे में शिक्षा देता है । अपने सदविचार अच्छे संस्कार से शांति स्थापन के साथ विश्व परिवर्तन किया जा सकता है । परमात्मा कर्म बंधन से परे है और आत्मा कर्म बंधन में अपना पार्ट बजाने इस धरा पर आती है ।पत्रकार बसंत अग्रवाल महेंद्र शर्मा माधव नायक, दिलीप बामनिया, राहुल राठौर, अजय गुप्ता, विजय रोकड़े शंभू गोयल आदि ने मेडिटेशन भी किया । बीके किरण दीदी ने सभी को थॉट्स स्लोगन चित्र प्रदान किए ।
झिरन्या MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट